पटना, 18 मार्च। पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि महिलाएं अपने घर एवं परिवार को संभालते हुए भी अपने फर्ज को अच्छे से निभा रही है। पहले अक्सर यह देखा जाता था कि महिला चिकित्सक है तो वो स्त्री रोग विशेषज्ञ ज्यादा होते थे। लेकिन, अब शरीर के सभी अंगों के महिला चिकित्सक हैं। ये बातें आस्था फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे वाक फॉर लाइफ मुहिम के तहत महिला दिवस के अवसर पर महिला चिकित्सक सम्मान समारोह के आयोजन पर कहीं।
वरिष्ठ फिजिशियन डा. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि अब हर परिवार चाहता है कि उनके घर की एक महिला डॉक्टर हो, क्योंकि समाज में महिला चिकित्सक का सम्मान बहुत ही अतुलनीय हैं। यूरोलॉजिस्ट डा. निखिल रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के समय में महिला चिकित्सक ने अपनी भूमिका निभायी है, उनको संस्था की ओर से सम्मान दिया जा रहा हैं।
सम्मानित होने वालों में महिला चिकित्सक डा. निम्मी रानी, डा. निनानजली, डा. मिताली, डा. शमां रववानी, डा. प्रिया, डा.गीतम भारती, डा. श्रृष्टि यादव, डा. अमृता राकेश, डा. झिलमिल, राधा शर्मा शालिनी राज, डा. प्रीति अरोड़ा हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कार्यक्रम प्रभारी संजीव कर्ण ने किया।