डीएमसीएच से बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा (28 दिसंबर 2023)। पुत्र रहित महिला पर दूसरे का पुत्र चुराने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि डीएमसीएच में अज्ञात महिला नर्स बनकर बच्चा चोरी कर फरार होने का मामला बेंता सहायक थाना में दर्ज करवाया गया है। बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही डीएमसीएच परिसर में सनसनी फैल गई।

मामले को लेकर नवजात के पिता ने बेंता सहायक थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चा को बरामद करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया है। हलांकि पूछताछ में उसने बताया कि उसे दो पुत्री है, लेकिन पुत्र नहीं होने के कारण बच्चे की चोरी की थी। उसने बताया कि बच्चे की चोरी अपने लिए की थी। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान एपीएम थाना के गांव के रहने वाली रुखसाना खातून के रूप में की गई है।

बेंता थाना को दिए आवेदन में नवजात के पिता जो समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर के अस्थाई निवासी विपिन कुमार ने बताया है कि 24 दिसंबर को अपने मरीज को डीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां ऑपरेशन के बाद पुत्र की प्राप्ति हुई थी। 26 दिसंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि बच्चे का चेकअप करा लें। नवजात के चेकअप के लिए बच्चा वार्ड ले गए। जहां एक महिला अपने को नर्स होने की बात का नवजात को गोद में लेकर जांच करवाने की बात का वहां से फरार हो गई।

इस बीच देर होने पर बिपीन कुमार ने खोजबीन की, तो पता चला कि बच्चा को लेकर महिला गायब हो गई है। घटना की जानकारी बेंता पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद महिला की पहचान कर नवजात शिशु को बरामद किया गया। वहीं महिला को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे तीन दिन पूर्व डिलीवरी हुई थी, उसे लड़का हुआ था। पूर्व में अल्ट्रासाउंड कराई थी, तो जांच में लड़का दिख रहा था हलांकि अल्ट्रासाउंड कहां कराई थी यह पुलिस को नहीं बता पा रही है।

वह बच्चा वार्ड के एक कर्मी पर ही अदला-बदली करने का आरोप लगा रही है। हलांकि उसे भी वह नहीं पहचानती है। बेंता सहायक थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करते हुए नवजात को बरामद कर लिया गया है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कारवाई की जा रही है।


Leave a Comment

[democracy id="1"]