पटना 17 मार्च । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अतिपिछड़ा आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा और पूछा कि वर्ष 1990 से 2005 तक पंचायती राज एवं नगर निकाय में अतिपिछड़ा आरक्षण को किसने लटकाया। बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया और पूछा कि 75 फीसदी आरक्षण का श्रेय लेने से पहले तेजस्वी यादव को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में इस 75 फीसदी आरक्षण को क्यों नहीं लागू किया गया था। तेजस्वी यादव को इस बात का ज्ञान भी होना चाहिए कि जिस अतिपिछड़ा के हिमायती होने का दंभ राजद हमेशा भरती रही है, उस अतिपिछड़ा समाज के लिए पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगर निकाय चुनावों में आरक्षण देने का प्रावधान किया था।