Online Desk / 16 March बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 2024 में आम चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को सभी चरणों की एक साथ मतगणना होगी एवं इसी दिन नतीजे जारी हो जाएंगे। गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में सबसे पहले मतदान होगा, जबकि पाटलिपुत्र, पटना साहिब, आरा जैसी सीटों पर सबसे आखिरी में चुनाव होंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीवासन के मुताबिक बिहार में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें एवं आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट पड़ेंगे। मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव आयुक्त श्रीनिवासन ने कहा कि इस बार कुल 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 4 करोड़ 29 लाख पुरुष मतदाता है और 3 करोड़ 64 लाख महिला मतदाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 77392 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है जिसमे शहरी क्षेत्रों में 11162 पोलिंग स्टेशन है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 66230 पोलिंग स्टेशन है। विकलांग लोगों द्वारा 40 पोलिंग स्टेशन पर मतदान की व्यवस्था की गई है यूथ मैनेज कल 76 बूथ है और सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित 243 बूथ हैं जो कार्यरत होंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीनिवासन ने कहा कि इस बार 85 साल से अधिक 667000 लोगों द्वारा पोस्टल बैलट का उपयोग किया जाएगा यह आयु 80 साल निर्धारित था जिसे बढ़ाकर 85 साल कर दिया गया है। सुबह के 18 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 35 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर एक्सपेंडिचर सेंसिटिव मामले आए थे उन सब की कड़ी निगरानी की जाएगी। हर एक कांस्टीट्यूएंसी में कम से कम तीन फ्लाइंग स्क्वाड तैनात रहेंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त श्रीनिवासन ने कहा कि अगले 24 घंटा के अंदर जितने भी चुनाव से संबंधित बैनर पोस्टर लगे है वह हटा दिए जाएंगे और अगले 24 घंटे के अंदर जितने भी प्राइवेट बिल्डिंग पर दल से संबंधित झंडा बैनर लगा है उसे भी हटा दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा अगर किसी को पोस्टर बैनर लगाने की आवश्यकता है तो उसे चुनाव आयोग से परमिशन लेना होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में भोजपुरी के अंगियाव विधानसभा चुनाव का उपचुनाव भी किया जाएगा तथा रिजल्ट का घोषणा 4 जून को की जाएगी।