राजनीतिक दलों के बीच जुबानी घमासान: नित्यानंद राय, मदन सहनी एवं ललन सिंह ने किये अपने-अपने दावे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(Bihar Express Desk)

समस्तीपुर, 10 जनवरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश में विरासत और विकास के दोनों कार्य किये जा रहे है, जिस पर देशवासियों को गर्व है।

श्री राय ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र उजियापुर के बेलामेघ एवं बैकुंठपुर पंचायत में ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा’ के अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण भारत का आज विश्व में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक एवं भारत मंडपम का निर्माण जैसे प्राचीन काल के धरोहरों को वापस लाना और सांस्कृतिक स्थलों को विकसित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था जो आज पूरा हुआ है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण आज देश से गरीबी खत्म हो रही है।

बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन : जदयू

वहीं दूसरी ओर पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज दावा किया कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और होने वाले लोकसभा चुनाव में वह बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा।

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे समेत किसी भी मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इंडिया में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है लेकिन भगवा पार्टी अपने मकसद में सफल नहीं होगी।

श्री सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 16 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा कि इंडिया के घटक दल इस साल लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटें जीतेंगे जबकि भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी। जदयू नेता ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है और इंडिया गठबंधन में भ्रम पैदा करने के लिए बयान दे रही है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन में शामिल सभी घटक दल एकजुट हैं।

उल्लेखनीय है कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी का बिहार में अपनी 16 मौजूदा सीटों पर समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं है। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की बाकी सीटों के बंटवारे पर बात करना राजद और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों पर निर्भर करता है। जदयू गठबंधन भारत के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की मांग कर रहा है। इस पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूछा कि क्या लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। यदि नहीं, तो सीट बंटवारे में देरी का सवाल कहां है।

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत जारी : ललन

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है और इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय के बाद इसके नतीजे सार्वजनिक किये जायेंगे।

श्री सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय हो जाने के बाद इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। (वार्ता)


Leave a Comment

[democracy id="1"]