मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं ग्रामीण : डॉ. मुरारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकले विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ शुक्रवार केवटी विधानसभा प्रखंड सिंहवाड़ा के पंचायत सरकार भवन, हरपुर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा हैं। दूर-दूर के गावों तक पहुंच रहा हैं। युवा, महिलाए, गांव के वरिष्ठ नागरिक आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं। अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन यह यात्रा अब तक लाखों गावों में पहुंच चुकी हैं, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाए आत्मविश्वास से प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बाते रखते हैं। उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं।

उन्होंने कहा जितने भी लाभार्थी हैं केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के माध्यम बन रहे हैं वे सहायता पाने के बाद रुकते नहीं हैं, बल्कि इसमें से एक नई ताकत प्राप्त कर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अधिक परिश्रम कर रहे हैं। डॉ. झा ने कहा कि विकसित भारत यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 5 लाख नए लाभार्थी ने आवेदन किया हैं।

इस दौरान सिंहवाड़ा के मंडल अध्यक्ष विशुनदेव दास, सुरेंद्र सिंह, चंदेश्वर प्रसाद, रामबाबू तिवारी, अविनाश कुमार,पंकज तिवारी, रितेश कुमार, परसुराम यादव, वकील साहब आदि उपस्थित थे।


Leave a Comment

[democracy id="1"]