मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की होगी स्थापना : कुलपति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा (19 फरवरी)। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कुलपति आवास पर वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वित्तीय परामर्श डॉ. दिलीप कुमार, वित्त पदाधिकारी राजन कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, प्रभारी सहायक वित्त पदाधिकारी डॉ. श्रीमोहन झा, अरविंद कुमार सिंह, गोपाल चौधरी तथा श्यामचन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान नियमानुसार किया जाय। निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में खेल निदेशालय की स्थापना की जाएगी तथा वोकेशनल कोर्सं के समुचित संचालन के लिए मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी।

वहीं गोपाल चौधरी तथा अरविंद कुमार सिंह द्वारा समिति के समक्ष महाविद्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के भुगतान का मुद्दा रखा गया। जिसपर सकारात्मक रूप से समिति ने प्रस्ताव पास किया कि संबंधित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा कर्मियों का भुगतान नियमानुसार किया जाय। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे लिखित रूप से कुलसचिव के माध्यम से विश्वविद्यालय को अवगत कराएंगे। वहीं विश्वविद्यालय परिसर में जो खाली जमीनें हैं, उनकी शीघ्र चाहरदीवारी का काम शुरू किया जाय। समिति द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि ओवर टाइम कार्य करने वाले कर्मियों के अल्पाहार का भुगतान किया जाय। छुट्टियों के दिनों में ओवर टाइम कार्य करने वाले चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के लिए 200 तथा तृतीय वर्गीय कर्मियों के लिए 300 तथा कार्य दिवस में ओवर टाइम काम करने वाले चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को 100 तथा तृतीय वर्गीय कर्मियों को डेढ़ सौ रुपए के भुगतान किए जाए। जिसके संभावित व्ययों की स्वीकृति दी जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]