डीएमसीएच डाक्टर शराब पार्टी मामले में रेस्टोरेंट का वेंकेट हॉल सील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Bihar Express Desk (23 दिसंबर 2023)। डीएमसीएच में डाक्टरों द्वारा की जा रही शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस ने एम-टू-एस रेस्टोरेंट के वेंकट हाल और डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के रूम की तालाशी ली। सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, सदर सीओ इन्द्रासन साह की उपस्थिति में एम-टू-एस रेस्टोरेंट के वेंकेट हॉल को सील कर दिया।

बता दें कि डीएमसीएच परिसर में पेडिकोन मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार समेत देश के अन्य शहरों से जाने-माने डाक्टर आए थे। इस दौरान डाक्टरों ने डीएमसीएच के गेस्ट हाउस और एम-टू-एस रेस्टोरेंट के वेंकेट हॉल के बगल में स्थित रूम में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जाता है कि वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में पैसे की मांग की गई थी, लेकिन डाक्टर ने पैसा देने से मना कर दिया, तो वीडियो वायरल कर दिया गया।

इधर एम-टू-एस के प्रबंधक ने बताया कि उनके द्वारा सदर सीओ और पुलिस पदाधिकारी से होटल सील करने का सीजर लिस्ट मांगा, तो उन लोगों ने सीजर लिस्ट उपलब्ध नहीं कराया। जबकि प्रबंधक का कहना है कि होटल सील करने के पहले पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराना चाहिए था। उन लोगों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और पुलिस बल के सहयोग से रेस्टोरेंट के वेंकट हॉल को सील कर चले गए।

इन दिनों फेसबुक पर एक बड़े होटल में नर्तकी के द्वारा डांस प्रोग्राम किया जा रहा है, जहां कई डाक्टर डांस कर रहे हैं, लेकिन वीडियों की पुष्टि नहीं की गई है। इधर सदर एसडीपीओ ने बताया वीडियो वायरल होने के बाद बेंता सहायक थाना में डा. सलीम सहित दर्जनों अज्ञात डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गेस्ट हाउस के रूम नंबर 102 से तीन बोतल मंहगी विदेशी शराब जप्त की गई थी। वीडियो वायरल मामले में लहेरियासराय थाना में भी अज्ञात एक दर्जन से अधिक डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर रेस्टोरेंट के रूम का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में रेस्टोरेंट का ही रूम पाया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, कुछ मामले की जांच आनी और बाकी है। जल्द हीं सभी बिंदुओं पर जांच पूरा कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

बता दें कि डा. सलीम के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी डा. रूही यासमीन जिलाधिकारी से मुलाकात कर फरियाद की थी कि उनके पति शराब कांड में संलिप्त नहीं है। जिलाधिकारी ने डाक्टर की पत्नी को जांच करने की बात कही थी।

******

Leave a Comment

[democracy id="1"]