पटना, 24 फरवरी। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि एनडीए की बेचैनी और घबराहट से साफ जाहिर होता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का जनविश्वास यात्रा जनहित में उद्देश्यपूर्ण, महत्वपूर्ण और जन विश्वसनीय है। जिस दिन से तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं उस दिन से भाजपा जदयू के नेताओं में बेचैनी और घबराहट पैदा हो गई है, जिसके कारण भाजपा जदयू के नेता अनर्गल प्रलाप कर अपना खीझ उतार रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को सभी जाति, धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। प्रत्येक जनसभा में स्वतःस्फूर्त भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री यादव ने कहा 17 महीनों की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है। अपने संकल्पों के अनुरूप नौजवानों को 5 लाख सरकारी नौकरी मुहैया कराने का काम किया है। जाति आधारित गणना करने से लेकर 75 प्रतिशत तक आरक्षण की सीमा बढ़ाने का काम किया है। विकास मित्रों, टोला सेवक, शिक्षा मित्र, तालीमी मरकज और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय बढ़ाने का काम किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग से लेकर कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए हैं। श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।