समस्तीपुर में दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत,छह घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर, 20 फरवरी। बिहार में समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गयी तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रजबा लाईन होटल के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर सफारी गाड़ी और मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गयी। इस घटना में मुजफ्फरपुर जिले के चिकनौटा गांव निवासी प्रदीप साह और रामवरण महतो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रो ने बताया कि शवों को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (वार्ता)

Leave a Comment

[democracy id="1"]