कोतवाली थाना के दो सिपाही को पीड़ित एनआआई से चिकेन लॉलीपंप और चिकेन हॉट एंड सावर सूप पीना मंहगा पड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना 10 मार्च। थाने में शिकायत दर्ज करने के नाम पर पीड़ित एनआआई से चिकेन लॉलीपंप और चिकेन हॉट एंड सावर सूप पीना कोतवाली थाना के दो सिपाही को मंहगा पड गया। एनआरआई के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी सेन्ट्रल चन्द्र प्रकाश से कोतवाली थाना के दो सिपाही 6630 विनय कुमार पासवान और सिपाही संख्या 7087 डब्लू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सिटी एसपी सेन्ट्रल ने कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार को स्पष्टीकरण मांगा गया। इस बावत सिटी एसपी ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष द्वारा संतोषजनक जबाब नही दिया गया तो उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।

उक्त मामला बीते 8 मार्च का है। जब कनाडा के एनआरआई कार शोरूम संचालक रितेश बत्रा से कोतवाली थाना क्षेत्र में टेंपो गैंग के सदस्यों ने मरीन ड्राइव पर उनका हजारो रूपये और कीमती घडी चकमा देकर लेकर फरार हो गया था। हालांकि एनआरआइ ने घटना से पहले महावर मंदिर के पास से ऑटो हायर किया था। घटना के बाद रितेश बत्रा कोतवाली थाना प्राथमिकी दर्ज कराने पँहुचे लेकिन उनकी बाते नही सुनी गयी और थाना क्षेत्र का हवाला देकर न प्राथमिकी दर्ज की गयी और न ही कोई उनकी बात सुनने को तैयार हुए। ऐसा आरोप रितेश बत्रा ने कोतवाली थाना की पुलिस पर लगाया था।

रितेश बत्रा का यह भी आरोप था की 8 मार्च को पूरे दिन थाने मे खडा रहा दूसरे दिन जब मामला समाचारो मे आया तब उनका आवेदन लिया गया और उस आवेदन पर लिखा गया यह मामला बुद्धाकॉलोनी थाना का ह,ै क्योकि घटना स्थल भी बुद्धाकॉलोनी थाना इलाके मे पडता है।

बहरहाल इस मामले में सिटी एसपी सेन्ट्रल ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और निंदनीय भी है जिसमें पीड़ित से पुलिसकर्मियों द्वारा खर्चा पानी मांगने की जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हुई है। वहीं कोतवाली थाना से पीड़ित द्वारा चिन्हित बरामद टेंपो को किन परिस्थितियों में छोड़ा गया। इसकी भी पुलिस जांच कर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि थानाध्यक्ष कोतवाली राजन कुमार से इस मामले मे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है अगर जबाब सतोषजनक नही रहा तो उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]