टाइटन की नकली घड़ियों को असली बताकर बेचने का चल रहा था धंधा, दुकान मालिक समेत दो गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Bihar Express Desk (10 Feb. 2024) : अगर आप टाइटन, सोनाटा और फास्ट ट्रेक की घडी खरीद रहे है तो हो जाये सावधान क्योकि इन ब्राडेड कंपनी के नकली घडी बाजार मे धडल्ले से बेचा रहा है। जिसका खुलासा राजधानी पटना में हुआ है। टाईटन कंपनी के पदाधिकारियो ने कोतवाली थाना के सहयोग से इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। कोतवाली थाना की पुलिस ने कंपनी के सहयोग से न्यू मार्केट स्थित एक घडी के दुकान मे छापामारी कर 20 लाख रूपये के नकली घडी और इसके पार्टस बरामद किये हैं।

 

टाइटन, सोनाटा और फास्ट ट्रेक की नकली घड़ी और पार्ट्स बरामद, बरामद घड़ी और पार्ट्स की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये

मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित स्टार वाच दुकान का है, जहां टाइटन कंपनी के अधिकारी गौरव तिवारी ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से ‘स्टार वाच’ नाम के दुकान में छापामारी कर सोनाटा, टाइटन और फास्ट ट्रेक कंपनी के 700 घडी और इनके 1500 नकली पार्टस बरामद किया है। बरामद घडी और पार्टस की कीमत तकरीबन 20 लाख रूपये है। छापामारी के दौरान स्टार वाच दुकान के मालिक समीर मलिक और दुकान के कर्मचारी मो. आबिद को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में बताया कि टाइटन कंपनी के अधिकारी गौरव तिवारी ने पुलिस को बताया कि टाइटन, सोनाटा और फास्ट ट्रेक कंपनी की नकली घडी को असली घडी बताकर बाजार मे धडल्ले से बेचा रहा है। गौरव तिवारी की सूचना पर एक एसआई राणा जी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसमे टाइटन कंपनी के अधिकारी गौरव तिवारी को भी शामिल किया गया।

गौरव तिवारी के निशानदेही पर न्यू मार्केट स्थित ‘स्टार वाच’ नाम की दुकान में छापामारी की गयी जहाँ से भारी संख्या मे टाइटन कंपनी की नकली घड़ियां बकी गयी। पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य की जानकारी के लिए गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पटना के अलावे और कहां कहां इस तरह का काम चल रहा है। इसका पता लगाया जा रहा है।

ग्राहक नहीं कर सकते पहचान

इन घड़ियों को बनाने में इतनी बारीकी से काम किया जाता था कि घड़ियों को पहली नजर में देखकर कोई भी असली या नकली का अंदाजा नहीं लगा सकता है। बहरहाल इन शातिरों ने कितने लोगों को टाइटन के नकली वाच थमा चुना लगाया है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। गौरव तिवारी ने बताया कि ‘स्टार वाच’ दुकानदार ने टाइटन कंपनी के डुप्लीकेट घड़ियों को असेंबल कर कंपनी के असली कीमत पर बेच देता था। पुलिस की छापेमारी में दुकान से वारंटी कार्ड, असेंबलिंग मशीन, घड़ियों के डुप्लीकेट मशीन के साथ मो समीर मल्लिक और मो आबिद को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]