पटना (5 जनवरी, 2024)। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ई-मेल भेजकर पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ई-मेल भेजकर पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। बमनिरोधक दस्ते के साथ ही साथ खोजी कुत्ते के जरिये हाई कोर्ट में चारों ओर छानबीन की गई। हाईकोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस के पदाधिकारी हाई कोर्ट में छानबीन करने में जुटे रहे। परंतु, धमकी किसने भेजी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस प्रशासन पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर किसने और किस वजह से हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को उनके ई-मेल पर भेजी है। धमकी भरा ई-मेल भेजने की पुष्टि हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने भी की है।