मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष का सत्र आरंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर (अफरोज आलम)। मौलाना मजहरुल हक़ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मथुरापुर, समस्तीपुर के सभागार में डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस की अध्यक्षता में हुआ। सत्रारंभ का उदघाटन मुख्य अतिथि सह महाविद्यालय के अध्यक्ष अबू तमीम के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका प्रो. सविता कुमारी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर नये सत्र का आगाज किया।

इसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस द्वारा पाग और चादर देकर किया गया। अपने संबोधन में महाविद्यालय के अध्यक्ष अबू तमीम ने छात्र-अध्यापक एवं छात्र-अध्यापिकाओं को जेइटी-2023 में उत्तीणर्ता प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक में नामांकन की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय के सचिव अबू सईद ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया तथा कहा कि वे मेहनत-लगन और ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें तथा उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय तथा परिवार का नाम रौशन करें।

ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा राज्य भर में डीईएलईडी कोर्स में नामांकन जेईटी द्वारा लिया जाता है। मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय समस्तीपुर, बिहार में सर्वप्रथम 100 सीटों पर नामांकन पूर्ण कर सत्र आरम्भ कर दिया गया है।

सत्र आरंभ कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ए. के. अकेला, रंजना कुमारी, मो. फैयाज, गौतम गोविन्द, प्रशांत कुमार, शशि कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार, मो. जुल्फिकार आलम, कामिनी जयसवाल, मो. महफूज आलम, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि भी उपस्थित थे।


Leave a Comment

[democracy id="1"]