रोसड़ा। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रोसड़ावासियों का उत्साह चरम पर है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के सीमावर्ती क्षेत्र दामोदरपुर से श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में बच्चे, युवाएं, महिलाएं समेत हर वर्ग के लोग शामिल थे। भगवान श्री राम एवं माता सीता की रूप में रथ पे सवार झांकी तथा साथ चल रहे सुसज्जित घोड़े आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जगह-जगह लोग पुष्प अर्पित करते हुए भगवान राम एवं माता सीता की आरती उतारी। शोभा यात्रा में शामिल लोग हाथों में भगवा ध्वज एवं रामनामी पताका लिए जय श्रीराम, घर-घर दीप जलायेगें कर एवं दो जग में ये एलान-भगवा रंग मेरी पहचान जैसे जयकारा लगा रहे थे। सम्पूर्ण शहर भगवा ध्वज से पटा था। शोभा यात्रा दामोदरपुर से प्रारंभ होकर शहर के गांधी चौक, महावीर चौक, पुरानी अस्पताल, टावर चौक समेत प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का माहौल कायम रहा। इसके अलावे जगह-जगह मंदिरों एवं ठाकुरबाड़ी को रंग -बिरंगे फूलों से सजाया-संवारा गया था। विभिन्न पूजा एवं सार्वजनिक स्थलों पर अष्टयाम के साथ भजन कीर्तन, रामायण, सुंदरकांड का पाठ आदि का दौर जारी रहा। शहर के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर, चितर पंजियार मंदिर, बाबा गंडकी नाथ मंदिर, थानेश्वरी मंदिर, बड़ी दुर्गा स्थान, तपसी बाबा मंदिर, भरत दास मंदिर आदि पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुबह से हीं भीड़ लगी रही।
शहर के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर, ब्लौक रोड स्थित छोटी हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार एवं दामोदरपुर में भंडारा का आयोजन किया गया था। संध्या ढलते ही सभी मंदिरों एवं देवी स्थलों पर दीप जलाकर खुशियां मनायी गयी। लोगों ने आतिशबाजी करते हुए खुशियों का इजहार किया। महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में संध्या आरती का आयोजन किया गया। जिसमें रंग-बिरंगे परिधानो में हजारों श्रद्धालु नर-नारियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन की सफलता को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजभूषण चौधरी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ललन, रोसरा नगर परिषद की सभापति मीरा सिंह, वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह, रिंपल सिंह, भारतीय मजदूर संघ के रामबाबू सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विकास कुंवर, हरिओम लाल, भोलानाथ साह, राजकुमार साह, जयप्रकाश लाल, जयप्रकाश वर्मा, मनीष लाल, संदीप ठाकुर आदि तत्पर दिखे।