-
पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने राजद विधायको के साथ तैयारी को लेकर की बैठक
Online Desk (18 Feb. 2024) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद विरोधी दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूरे बिहार में अपने सत्रह महीनों के कार्यकाल में किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराने को लेकर जनविश्वास यात्रा निकालेंगे, जिसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से की जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला के सभी राजद विधायक और संगठन के लोगों के साथ मुजफ्फरपुर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री जितेंद्र राय ने सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जितेंद्र राय ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू हो रही जन विश्वास यात्रा राजद के लिए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के लिए खुशनसीबी है कि यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर के क्रांतिकारी धरती से हो रही है। इस यात्रा के तहत तेजस्वी यादव प्रत्येक जिले में पहुंचेंगे और यात्रा के माध्यम से लोगों को अपने 17 महीनो के कार्य और पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे।
पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछली सरकार में राजद के कोटे से मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा और जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है। पूर्व से ही जांच का लंबा सिलसिला चल रहा है। जब जांच पूरी हो जाए तब इस मामले में जवाब दे सकेंगे।