आज चांद देखने का करें एहतमाम; सोमवार को चांद का दीदार नहीं होने पर बुधवार को रखा जायेगा पहला रोजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 11 मार्च। रमजान का महीना आ रहा है, इसलिए आम मुसलमानों से अपील की जा रही है कि वे सोमवार 11 मार्च 2024 को 29 शाबान अल-मुअजम के मुताबिक रमजान मुबारक का चांद देखने का विशेष रूप से एहतमाम (इंतजाम) करें। सोमवार को अगर चांद का दीदार हुआ तो मंगलवार से रमजान उल मुबारक का माह शुरू हो जायेगा और मुसलमान समुदाय अपना पहला रोजा मंगलवार से रखना शुरू करेंगें। अगर सोमवार को चांद का दीदार नहीं हुआ तब बुधवार को पहला रोजा रखा जायेगा।

प्रसिद्ध खानकाह मुजिबिया फुलवारीशरीफ के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी और बिहार-झारखण्ड-उड़ीसा के मुसलमानो की सबसे बड़ी एदारा ईमारत शरिया के नायब काजी वसी अहमद कासमी ने लोगों से चांद देखें जाने की स्थिति में सूचना देने की अपील की है। ईमारत शरिया के मुख्य कार्यालय से इन फोन और मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]