सुपौल : एसएसबी ने अवैध मुद्रा के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुपौल, 21 मार्च। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा के निकट से अवैध हज़ार नेपाली एवं 41 हजार जापानी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बल के 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने आज यहां बताया कि सीमा चौकी भीमनगर सीमा स्तम्भ 206/7 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एस. एस. बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है।

इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है । इस कम में आज एक व्यक्ति नेपाल से भारत आ रहा था जिसे स.उ. नि. हितेश कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर तैनात अन्य छह कार्मिकों के दल द्वारा रोककर पूछताछ के साथ तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उसके पास से 1000 नेपाली रुपए एवं 41 हज़ार जापानी येन रूपए पाये गए। जिनका कोई भी वैध दस्तावेज उक्त व्यक्ति के पास नहीं था। जिसके बाद प्राप्त हुए नेपाली एवं जापानी रुपयों को जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत भामरी 06 थाना के औरवानी निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार यादव के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त रुपयों तथा हिरासत में लिए व्यक्ति को सीमा शु:ल्क विभाग भीमनगर के सुपुर्द किया गया। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]