सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं; इन दोनों को आम लोगों की कोई चिंता नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 9 मार्च। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पटना के पालीगंज में पार्टी के पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री और राजद के लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इन दोनों ही नेताओं को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण काका कालेलकर कमीशन और मंडल कमीशन की रिपोर्ट वर्षों तक लटकी रही। श्री शाह ने कहा कि अति पिछड़ों की कथित राजनीति करने वाले लालू प्रसाद आज उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं।

श्री शाह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों की पहचान के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने तथा विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री ने फुलवारीशरीफ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर परिसर में पार्टी के संस्थापकों में शामिल रहे कैलाशपति मिश्र स्मृति उद्यान का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]