सारण : नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (7 March 2024) : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह के महज तीन माह के अंदर ही नवविवाहित की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा आमडाढी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी (24) का विवाह तीन माह पूर्व मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी रमण कुमार सिंह से हुआ था। दहेज में 18 लाख रुपये नकद सहित अन्य सामान भी स्नेहा के मायके वालों ने दिया था। गुरुवार को स्नेहा के ससुराल वालों के पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को जानकारी दी कि उनके पुत्री की मौत हो गई है। घटना के बारे में मृतका के ताऊ शैलेश सिंह ने बताया कि 28 नवंबर 2023 को शादी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही उसका पति रमन सिंह मारपीट करता था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]