Online Desk/ बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक ए. आर. मुरुगदोस की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। ए. आर. मुरुगदोस ने आमिर खान को लेकर सुपरहिट फिल्म गजनी बनायी थी। अब सलमान खान, ए. आर. मुरुगदोस की फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ए आर मुरुगदोस और मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला को अगले एक्साइटिंग प्रोजेक्ट में ज्वाइन करके बेहद खुश हूं। ये कोलाब्रेशन बहुत ही स्पेशल है, इस सफर में आपका प्यार और ढेर सारा आशीर्वाद चाहिए। ईद 2025 में रिलीज हो रही है।