सहरसा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विभिन्न विभागों से निकाली गई आकर्षक झांकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहरसा, 26 जनवरी। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य समारोह स्थल सहरसा स्टेडियम में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई। मुक्तेश्वर सिंह मुकेश के संचालन में चले इस कार्यक्रम में समारोह के दौरान झांकी में प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय पुरस्कार शिक्षा विभाग एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी बटालियन को दी गई है। जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने सलामी परेड का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने संबोधित कर कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दिवस है। आज का दिन भारत के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन वर्ष 1950 को हमारा विशाल संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान के सभी मौलिक आदर्श को संविधान की प्रस्तावना में संजोया गया है। जिसके तहत हमारा देश सार्वभौमिक समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणराज्य है। संविधान की मूल भावना भारतीय नागरिकों में न्याय स्वतंत्रता एवं सभी को समानता का समान रूप से अवसर दिया गया है।


Leave a Comment

[democracy id="1"]