पटना, 22 फरवरी। पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर के राधा देवी जोगेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के पहले शैक्षणिक सत्र में नामांकित हुए 100 से अधिक मेडिकल छात्रों के दाखिले को सही ठहराया है। चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की ओर से दायर हुई पांच अपीलों (अंतः कोर्ट अपील) को खारिज करते हुए एकलपीठ के उस फैसले को सही ठहराया जिसमें उक्त मेडिकल कॉलेज की रिट याचिका को मंजूर कर एकलपीठ ने वर्ष 2021-22 के प्रथम शैक्षणिक सत्र में दाखिला लिए सौ से अधिक मेडिकल छात्रों के दाखिले को वैध करार दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले से राज्य में वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए शुरू हुआ उक्त निजी मेडिकल कॉलेज के पहले सत्र के सौ से अधिक मेडिकल छात्रों को भारी राहत मिला है।