पटना, 8 फरवरी। राजभवन ने शिक्षा विभाग की बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में विलंबित परीक्षाओं एवं वर्तमान परीक्षाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए 9 मार्च को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी है।
इसी की प्रत्याशा में शिक्षा विभाग ने अपने उस आदेश को तत्काल स्थगित किया है, जिसके माध्यम से कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों के वेतन के साथ ही विश्वविद्यालयों के खातों के संचालन पर रोक लगायी थी। इस बीच राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथू के हस्ताक्षर से कुलपतियों को दिये गये पत्र में कहा गया है कि कुलाधिपति ने 9 मार्च को शिक्षा विभाग द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल होने की उन्हें अनुमति नहीं दी है। उसमें यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालयों के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक भी उसमें शामिल नहीं होंगे।