मुजफ्फरपुर, 6 मार्च। तीन तलाक को लेकर देश में कड़े कानून बनने के बाद भी तीन तलाक देने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज भी महिलाओं को तीन तलाक के दंश की मार झेलनी पर रही है। कोर्ट कचहरियों का लगातार चक्कर लगाना पड़ता है।
मुजफ्फरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने से पुलिस के कार्यशाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता को लगातार धमकियां मिल रही है। यहां तक प्रताड़ित भी की जा रही है। इस मामले को लेकर आज सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल औराई के महेशस्थान की रहने वाली राविया खातुन जो पिछले 2 वर्षों से तीन तलाक का दंश झेल रही है।
न्याय की उम्मीद में राविया और उसके माता पिता पुलिस के दर पर गुहार लगा रहे हैं। राविया ने अपने पती, सांस और भैंसुर पर तीन तलाक देने और हलाला कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला वर्ष 2023 में दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस का सुस्त रवैया राबिया और उसके परिवार को परेशान कर रहा है। विदेश से आने के बाद भी आरोपी खुलेआम घुम रहा है। लेकिन सूचना के बाबजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।