(Bihar Express Desk)
दरभंगा (6 जनवरी 2024)। बेनीपुर उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही को लेकर जेल से फरार अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के पतोर निवासी लाल दास के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एक बार फिर बहेड़ा पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूद कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।
जेल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोनू पत्नी की हत्या के आरोपी पर दहेज हत्या के मामले में विगत 4 जून से बेनीपुर उपकाराधीन था। इसी बीच उन्होंने 10 जुलाई को जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी कर बेनीपुर उपकारा के दो-दो बड़े दीवार को पार कर भाग गया। वह इतना शातिर था कि अभी तक जेल प्रशासन को यह भनक नहीं लगी कि आखिर सोनू जेल से कैसे भाग गया।
वैसे उस मामले में बहेड़ा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल सुरक्षा में लापरवाही के आरोप में जेल उपाध्यक्ष चंदन कुमार सहित जमादार पवन कुमार, कक्षपाल जितेंद्र कुमार को निलंबित करते हुए सुरक्षा में तैनात एक अन्य होमगार्ड के जवान पर कारवाई प्रक्रियाधीन है।
जानकारी के अनुसार- जेल से भाग कर सोनू दिल्ली चला गया। जहां वे किसी मामले में दिल्ली पुलिस की हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिसिया पूछताछ के क्रम में सोनू अपनी सारी आप बीती दिल्ली पुलिस को बता दिया। उसी आलोक में दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना बहेड़ा थाना को दी। बहेड़ा थाना ने ट्रांगजीट रिमांड पर उसे लाने के लिए थाना के दारोगा रंजीत कुमार एवं सिपाही सितेश कुमार दिल्ली भेजा। जहां से कानूनी प्रक्रिया के बाद बहेड़ा पुलिस ने स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से उसे बहेड़ा ला रही थी। इसी दौरान सोनू ने यूपी इटारसी के सरायभूपत स्टेशन के निकट एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से छलांग लगाकर भगाने का प्रयास किया। जिस क्रम में उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद साथ चल रहे पुलिस द्वारा इटारसी जीआरपी में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद बहेड़ा थाना के माध्यम से लाश परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।