मुजफ्फरपुर, 6 मार्च। बाबा गरीब नाथ मंदिर के पुजारियों ने मंगलवार को तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से पंडित संतोष पाठक पर कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि पिछले दिनों गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने नगर थाने में संतोष पाठक के खिलाफ आवेदन दिया था। इसमें संतोष पाठक की गिरफ्तारी न होने नाराज पुजारियों ने अपना हस्ताक्षर कर आईजी को ज्ञापन सौंप अभिलंब संतोष पाठक की गिरफ्तारी की मांग की है। आईजी शिवदीप लांडे ने पुजारी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पुरे मामले को लेकर महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि पिछले कई दिनों से संतोष पाठक मंदिर में 8, 10 लोग को रखकर दबंग जैसा बर्ताव करते है। मंदिर परिसर मे मारपीट, भक्तजनों से दक्षिणा को लेकर विवाद करना इनका मुख्य पेशा बन गया है जो विरोध करते है उन्ही से लड़ जाना। हम सारे मंदिर के पुजारी उनके बर्ताव से तंग आकर उनके बहिष्कार का एलान कर चुके है। मंदिर में इस तरह का कार्य जो करेंगा उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। आईजी को ज्ञापन सौंपने के दौरान राघव ठाकुर, नवीन ठाकुर, अरविंद ठाकुर, सोनू झा, पंकज झा, ललित झा, गोलू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।