अररिया, 06 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी पार्टी से कायस्थ नेताओं को टिकट देने की अपील की है। श्री मल्लिक ने सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि वे कायस्थ समाज के नेताओं को झूठे सपने दिखलाने का काम नहीं करे, बल्कि चुनाव में कायस्थ बाहुल्य क्षेत्र से उन्हें टिकट देने का काम करें।
उन्होंने कहा की देश के कई लोकसभा क्षेत्र में कायस्थ समुदाय का अच्छा खासा दबदबा है और कायस्थों की यह संख्या किसी भी राजनीतिक दल का खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा की दुर्भाग्य है कि अभी तक किसी राजनीतिक दल ने राज्य सभा और विधान परिषद चुनाव में किसी भी कायस्थ समाज से आने वाले नेता को प्रत्याशी घोषित नही किया है।
मल्लिक ने कहा की राजनैतिक दल टिकट वितरण के वक्त कायस्थ समुदाय के नेताओं को छोड़ हर एक जाति के प्रतिनिधि का ख्याल रखते हैं और उन्हें टिकट देते हैं। मल्लिक ने कहा की यह दुर्भाग्य कि बात हैं की वर्तमान हालात में एक सोंची समझी साजिश के तहत सभी राजनीतिक दल ने कायस्थ समाज से आने वाले नेताओं को राजनीति से दरकिनार कर रखा हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज किसी राजनैतिक दल का बंधुवा नहीं है और जो दल उन्हें सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देगा, कायस्थ मतदाता आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनाव में उन्हीं का समर्थन करेंगे।