मुंबई, 20 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह, बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका पायल देव के साथ भक्तिमय गाना ‘राम आ गये’ लेकर आ रहे हैं। पवन सिंह, पायल देव के साथ प्रभु भक्तिमय प्रस्तुति राम आ गये लेकर आ रहे हैं जो जल्द ही अपनी धुन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। पवन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस गाने का पोस्टर शेयर किया है। इस गाने की गायिका एवं संगीतकार पायल देव है जबकि गीत कौशल किशोर ने लिखे है।
पवन सिंह ने कहा, 22 जनवरी एतिहासिक दिन है। सभी कोई इस दिन को वर्षों से इंतजार कर रहे थे, आज वह दिन आ गया है, आप सभी लोग इस दिन को खूब धूमधाम से मनाये और मेरे इस गाने को खुब प्यार दे। वही गायिका पायल देव ने कहा, यह गाना प्रभु श्री राम जी को चरणों मे सम्पर्पित है, इसे हम सभी को सुनना चाहिए बोलो जय श्री राम। (वार्ता)