पटना के 3 डकैती कांड का खुलासा; मास्टरमाइंड के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 10 मार्च। विगत डेढ़ माह में तीन बड़ी डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले मास्टर माईड सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर डकैती की घटनाओं का खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी ने बताया ऑटो मैकेनिक इरशाद की गिरफ्तारी के बाद डकैती में शामिल चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। घटना का मास्टर माइंड चंदन है जिसके द्वारा अन्य अपराध कर्मियों के साथ मिलाकर पटना में खुसरूपुर, गौरिचक और बहादुरपुर इलाके में तीन डकैती की वारदातों को अंजाम देकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात, और नगदी की डकैती की है।

रविवार को प्रेस वार्ता कर पूर्वी एसपी भारत सोनी ने कहा की गिरफ्तार मकैनिक इरशाद से मिले इनपुट पर घटना में शामिल साजिसकर्ता और मुख्य अभियुक्त चंदन आलोक और शाहरुख की गिरफ्तारी हुई है। जिसके निशानदेही पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र से चौथे अपराध कर्मी ज्वेलरी दुकानदार राजीव की गिरफ्तारी हुई है। इसके दुकान से तीनों घटनाओं में डकैती किए गए 25 ग्राम सोने, 5 किलो चांदी के आभूषणों के साथ अन्य अपराधियों के पास से 5 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 20 जिन्दा कारतूस, 2 मैगजीन घटना में प्रयुक्त लाल कलर का अपाचे बाइक और कपड़े बरामद किया गया है।

फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की जहां से हथियार बरामद हुआ है वहीं 1 अपराधकर्मी सभ फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]