Bihar Express Desk (29 दिसंबर)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सांसद प्रिंस राज पासवान के साथ नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर, समस्तीपुर एवं खगड़िया में लंबित रेल संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अपने संसदीय क्षेत्र के भगवानपुर से समस्तीपुर वाया महुआ-ताजपुर नई रेल लाईन का शिलान्यास तथा भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो का ठहराव एवं भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर अवध- असम एक्सप्रेस का ठहराव के लिए विस्तार से बातचीत की।
पारस ने रेलमंत्री से हाजीपुर जोन मुख्यालय में एक स्पोर्ट्स ग्राउंड बनवाने का भी आग्रह किया। मुलाकात के दौरान समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर एवं खगड़िया में रेलवे संबंधित जनसमस्याओं से रेलमंत्री को अवगत करवाया जिसमें उन्होनें खगड़िया जंक्शन पर डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव कराने एवं गरीब नवाज एक्सप्रेस का खगड़िया स्टेशन पर ठहराव कराने तथा महेशखूँट से नारायणपुर वाया गोगरी नई रेलवे लाईन की स्वीकृति की दिशा में भी बातचीत की।