मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल ‘आइकॉन प्लाजा’ का हुआ भव्य शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Onilne Desk (22 March) : मुजफ्फरपुर के भगवानपुर में खुल गया है उत्तर बिहार का सबसे बड़ा मॉल आइकॉन प्लाजा। होली से पहले शहर में आम लोगों की खरीदारी के लिए आज 22 मार्च शुक्रवार को आइकॉन प्लाजा मॉल का शुभारंभ मॉल की निदेशिका विनीता विजय ने फीता काटकर एवं मॉल के निदेशक अमरनाथ पांडे, राघव पांडे एंव जुडियो प्रभारी सूरज राज ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

लोगों के खरीदारी व मनोरंजन के अनुभव को शानदार बनाने के लिए शॉपिंग मॉल अब तैयार है। यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी। आइकॉन प्लाजा बिहार का पहला फैशन सिटी स्टोर है। मॉल में 129 रु से लेकर हजार रूपए तक के घरेलु सामान के साथ फैशन से सम्बंधित सामान भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यहां मीडिल क्लास, अपर मिडिल क्लास से लेकर बिलो मिडिल क्लास तक के लोग तक खरीदारी कर सकते हैं।

होली पर्व के साथ आने वाले ईद पर्व में भी स्पेशल ऑफर ग्राहकों को दिए जायेंगे। शहर का सबसे बड़ा मॉल शहरवासियों के लिए लेकर आया है बेहतरीन ऑफर्स और डील। वहीं आज उदघाटन के दिन मॉल में लोगों की काफी भीड़ दिखी, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर मंत्री केदार गुप्ता, मेयर निर्मला साहु, पूर्व मेयर मान मर्दन शुक्ला, राणा आलोक सिंह, सहकारिता पदाधिकारी ललन सिहं सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]