लालटेन सरकार का जंगलराज कोई नहीं भूल सकता, बिहार को अँधेरे में रखकर लालू यादव ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की गरीबी हटाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बेतिया/पटना, 6 मार्च। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार में जब तक लालटेन का राज रहा तब तक एक ही परिवार का विकास हुआ। श्री मोदी ने बेतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब वे सच्चाई बताते हैं तो ये लोग उन्हें गाली देते हैं। कहा कि गांधी, जे.पी., लोहिया, कर्पूरी और अम्बेदकर ने भी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगी खपा दी। यदि आज वे रहते तो भ्रष्टाचारी और परिवारवादी लोग उन्हें भी कठघरे में खड़े करते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले लोग युवाओं के सबसे बड़े गुनहगार हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के दशकों तक युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही और जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। श्री मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन आज भी 20वीं शताब्दी में जी रहा है और इन्हें लालटेन की रौशनी पर ही भरोसा है। प्रधानमंत्री ने युवाओं को विकसित बिहार की गारंटी देते हुये कहा कि वे बिहार के युवाओं के साथ हमेशा खड़े हैं। श्री मोदी ने कहा कि विकसित बिहार बनाने से ही विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा होगा।

खबर मिली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेतिया में आयोजित समारोह में 12 हजार 800 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की 109 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन की सौगात राज्यवासियों की दी। इस पाइप लाइन के माध्यम से उत्तर बिहार के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल को रसोई गैस की आपूर्ति हो सकेगी। इसके अलावा श्री मोदी ने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का भी लोकार्पण किया। पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अलावा सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों को भी इससे लाभ मिलेगा।

श्री मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 ए के एक हिस्से के तौर पर दो लेन वाले पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 पर दो लेन वाले शिवहर-सीतामढ़ी खंड का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क सेतु के समांतर छह लेन वाले केबल ब्रिज की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने 62 किलोमीटर लंबे बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां रेल लाईन और नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन लाईन का उद्घाटन किया। इसके अलावा श्री मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी रेलखंड पर 2 नई रेलगाड़ियों की भी शुरुआत की।

समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]