नीतीश ने विद्यालयों की संचालन अवधि में की तत्काल सुधार करने की घोषणा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 20 फरवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विद्यालयों के सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की संचालन अवधि के शिक्षा विभाग के आदेश में तत्काल सुधार करने की आज घोषणा की। विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने स्कूलों के संचालन की अवधि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक को बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किए जाने का मुद्दा उठाया।

विपक्षी सदस्यों ने समय को अतार्किक बताते हुए आदेश जारी करने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक को भी पद से हटाने की मांग की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के बीच में आ गये और कहा कि के. के. पाठक मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अनुरोध पर वे अपनी सीटों पर फिर से बैठ गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]