रोसड़ा। रोसड़ा नरसंहार के 23वीं बरसी पर स्थानीय अहिवरण विवाह भवन में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गयी, जिसमें शहर के गण्यमाण्य लोगों के अलावे जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सात सपूतों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्रद्धांजली सभा में रोसड़ा नप की मुख्य पार्षद मीरा सिंह, मुरारी स्मृति सेवा संस्थान के सचिव रामबाबू सिंह, पत्रकार मणिशंकर कुमार, शंभूनाथ चौधरी, मनोज ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर रोसड़ा नरसंहार में शहीद हुए युवाओं को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबाबू सिंह एवं मंच संचालन वरिष्ठ लोक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्ष 2001 की घटना की याद करते हुए इसे रोसड़ा के लिए काला दिन बताया। लोगों ने सात सपूतों के नाम शहर में मुख्य द्वार बनाने। 22 वीं बरसी के मौके पर विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार द्वारा मुरारी सिंह एवं उनके सहयोगी शहीदों की याद में पुस्तकालय निर्माण कराए जाने की घोषणा की गयी थी, इसके लिए कार्य प्रारंभ कराए जाने की अपेक्षा जताई।
श्रद्धांजलि सभा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ललन, अनीश राज, विनोद कुमार, वार्ड पार्षद सुनील रजक, अजय कुमार ठाकुर, मनीष सहनी, वार्ड पार्षद राम कल्यण दास, लक्ष्मण पासवान, प्रदीप शिवे, सुनील कुमार, महेश कुमार मालू, वार्ड पार्षद सह पूर्व उप मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह आदि ने संबोधित किया।
वहीं श्रद्धांजली अर्पित करनेवाले प्रमुख लोगों में पवन कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, मोनू सिंह, वार्ड पार्षद रिम्पल सिंह, मनीष सिंह, सुन्दरम सूर्यवंशी, विकास कुंवर, यूआर कॉलेज छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष विवेक कुमार, एसके पप्पू, वार्ड पार्षद रमाशंकर नायक, अमित कुमार मोनू, विशाल राज सिंह आदि शामिल थे। श्रद्धांजली सभा में मृतकों के परिजनों की नम आंखें यह संकेत दे रही था कि आखिर इन होनहार सपूतों का कसूर क्या था?
बताते चलें कि 15 जनवरी 2001 की संध्या सिनेमा चौक स्थित ‘रोसड़ा क्षेत्रीय विकास समिति’ के कार्यालय में अपराधियों ने एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, भाजपा नेता हरिशंकर प्रसाद सिंह, बैंककर्मी कुलदीप साह तथा क्षेत्रीय विकास समिति के युवा सदस्य हीरा सिंह, अनिल यादव, बबलू नायक एवं सुनील महतो की मौत हो गयी थी। उन सात होनहार सपूतों की याद में प्रत्येक वर्ष ‘मुरारी स्मृति सेवा संस्थान’ द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जाता है।