दरभंगा, 21 मार्च। दरभंगा जिले में सांसदों एवं विधायकों के पीठासीन पदाधिकारी माधवेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर को एक आपराधिक मुकदमा में आत्मसमर्पण करने के बाद आज नियमित जमानत दे दिया ।
बताते चलें कि बिहार सरकार के आदेश पर स्थानीय चन्द्रधारी संग्रहालय में संरक्षित गौतम बुद्ध की चार प्रतिमाओं को पटना संग्रहालय में स्थानांतरित किये जाने के आदेश की जानकारी पर बेनीपुर के तात्कालीन विधायक गोपालजी ठाकुर समेत 150-200 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
विरोध एवं सड़क जाम करने के आरोप में तत्कालीन पुलिस निरीक्षक विद्यानंद राय ने नगर थानाकांड सं. 230/13 दर्ज कराया था। इस मामले को 3 वर्ष 2 माह 13 दिन अनुसंधान तले दबाकर 5 नवंबर 2016 को आईओ ने साक्ष्य की कमी दर्शाते हुए अन्तिम प्रतिवेदन असत्य समर्पित किया। अदालत ने अन्तिम प्रतिवेदन समर्पण के 6 वर्ष 4 माह 7 दिनों के बाद पुलिस प्रतिवेदन से असहमति जताते हुए कुल 12 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान लिया। इसी मामले में आरोपी ठाकुर ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत कराया है।