Online Desk (12 March 2024) : आखिरकार सोमवार को रमजान का चांद दिख गया और अब मंगलवार को पाक और मुकद्दस माह-ए-रमजानुल मुबारक का पहला रोजा रखा जायेगा। राजधानी पटना समेत देशभर में सभी हिस्सों में लोगों ने रमजान के चांद का दीदार किया है। चांद देखे जाने के बाद मुस्लिम इदारों ने रमजान के चांद देखे जाने की तस्दीक कर दी। चांद नजर आते लोगों ने एक-दूसरे को चांद मुबारक कहा और बधाइयां दी। मरकजी मजलिस रुयते हिलाल खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ, पटना और उड़ीसा के मुसलमान समुदाय की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया ने एलान किया है कि 11 मार्च सोमवार को रमजान-उल-मुबारक का चांद नजर आ गया, लेहाजा मंगलवार, 12 मार्च को रमजान की पहली तारीख होगी और पहला रोजा रखा जायेगा।
इमारत शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी एवं खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने लोगों को रमजान के महीने की मुबारकबाद दी है। वहीं सोमवार की शाम चांद का दीदार होते ही मसजिदों में तरावीह की तैयारी शुरू हो गयी। चांद निकलने की खबर से मुसलिम समुदाय के लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। रमजान के चांद को लेकर सुबह से ही मुसलिम समुदाय के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी और शाम होते ही लोग अपनी छतों से चांद देखने की कोशिश में लगे रहे। लोगों ने मोबाइल से लेकर सोशल मीडिया के जरिये भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर चांद की तसदीक होने पर मुबारक कहा।
रमजान शुरू होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों और मुस्लिम इदारों में पहुंच गये। रमजान के पहले ताराविह, सेहरी और रोजा रखने के लिए खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। लोगों ने सेहरी के लिए खाने- पीने का सामान खरीद कर ताराविह के नमाज अदा करने मस्जिदों में चले गये।