इश्क के चक्कर में लापता हुए मास्टर साहब….. सगाई के बाद होनेवाली साली से चल रहा था इश्क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (21 Feb. 2024) : गुरु जी की सगाई हो गयी और इस बीच उनका इश्क होने वाली साली से चलने लगा। दोनों के बीच प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा की शादी से पहले ही होने वाली साली के साथ दोनों फरार हो गये। इस मामले में गुरु जी की दादी ने फुलवारीशरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला राजधानी पटना के फुलवरीशरीफ थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव का है। पुलिस के मुताबिक बसंतचक की रहने वाली मूंगा देवी ने अपने पोता विमलेश कुमार, पिता विनोद राय के लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया है। विमलेश कुमार रविवार को अपने घर से निकाला, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

वहीं विमलेश की दादी का कहना है कि उसकी शादी अगले माह होने वाली थी। कुछ दिन पहले उसकी सगाई भी हो गयी है। विमलेश कुमार के छोटे भाई तरुण कुमार ने बताया कि विमलेश कुमार बसंतचक में ही सरस्वती नाम से एक निजी विद्यालय चलाते है। तरुण कुमार ने बताया कि जिस लड़की से उनका बड़ा भाई मोबाइल पर बातचीत करते थे, वह लड़की भी अपने घर से गायब है। वहीं मास्टर साहब के अचानक लापता हो जाने की घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत आसपास के इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। मास्टर साहब की दादी ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि विमलेश कुमार की शादी पटना के मंदिरी इलाके के रहने वाले एक परिवार में तय हुआ था। दोनों परिवार में राजी-खुशी से सगाई की रस्म भी पूरी हो गयी। इस बीच मास्टर साहब अपनी होने वाली साली से मोबाइल पर इश्क लड़ाने लगे। मास्टर साहब की दादी का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उस लड़की के चक्कर में ही उनका पोता गायब हो गया है।

इस मामले में थाना पुलिस जांच में जुट गयी है। फुलवारीशरीफ थाना के पुलिस अधिकारी मोहम्मद जानेशार ने बताया कि मूंगा देवी ने जो आवेदन दिया, उसमें उन्होंने आशंका जतायी है। कि जिस लड़की से उनका पोता विमलेश कुमार की शादी तय हुई थी, उसकी छोटी बहन से मोबाइल पर बातचीत करता था और उसके चक्कर में ही हुआ गायब हो गया है।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]