दरभंगा। सदर प्रखंड चूनाभट्टी स्थित मखायो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोसेसिंग सेंटर पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे। वहां उनका स्वागत परमेश्वर सरावगी, विधायक संजय सरावगी व युवा उद्यमी भानु सरावगी ने पुष्पगुच्छ भेट कर किया। इस मौके पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर युवाओं द्वारा संचालित इस कम्पनी में मखाना उत्पाद के निर्माण से लेकर पैकेजिंग के प्रक्रियाओं का घूम- घूम कर अवलोकन किया।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां के माछ-पान और मखाना का बहुत नाम सुना है आज मैं मखाना देखने आया हूँ। पूरे दुनिया में मिथिला के मखाना का नाम है मुझे खुशी है कि युवा इस उद्योग से जुड़े रहे है। उन्होंने कहा कि हम ने यहां देखा कि किस प्रकार परम्परागत मखाना प्रोसेसिंग में तकनीकि का सहयोग लेकर संयंत्रों के माध्यम से किस तरह फ्रेस मखाना का उत्पादन को बढाकर देश विदेश में आपूर्ति किया जा रहा है। यह एक बड़ा सक्सेस स्टोरी है।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय अधिषद् की बैठक में शामिल हुए राज्यपाल
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिषद परिषद की बैठक में मंगलवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर शामिल हुए। सीनेट- सिंडिकेट की बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कई मुद्दों पर अहम निर्देश दिया।
अधिषद की बैठक में सीनेट सदस्य डाॅ. संजीव कुमार झा ने वित्त रहित काॅलेज के शिक्षकों की समस्याओं से सन्दर्भित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। राज्यपाल अर्लेकर ने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र नियमित करने,समय पर परीक्षाफल प्रकाशित करने,समय पर वर्ग संचालन सहित चहुंओर साफ- सफाई की व्यवस्थित इन्तजाम का निर्देश दिया। इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया।