हाजमोले के कार्टून में शराब! हाई कोर्ट ने पूछा किस कानून के तहत शराब के साथ- साथ पुलिस ने पूरी की पूरी हाजमोला की खेप को ही जब्त कर ली?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 22 फरवरी। हाजमोले के कार्टून में शराब! हाई कोर्ट ने पूछा किस कानून के तहत शराब के साथ- साथ पुलिस ने पूरी की पूरी हाजमोला की खेप को ही जब्त कर ली? जस्टिस पीबी बजंथरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुमित शुक्ला की रिट याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया है।

हाई कोर्ट ने उक्त मामले में सुनवाई की अगली तिथि 26 फरवरी निर्धारित करते हुए यह हिदायत दिया है की यदि अगली तिथि तक सकारात्मक जवाब सरकार की ओर से नहीं मिला तो कोर्ट मुजफ्फरपुर पुलिस या आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को तलब करेगी। याचिकाकर्ता इलाहाबाद से हाजमोला के सीलबंद कार्टून की बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर ट्रांसपोर्ट किया था।

तथाकथित तौर पर कार्टून की खेप से शराब के बोतल मिले। इस आधार पर मोतीपुर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई। सुमित ने मुजफ्फरपुर के आबकारी अधीक्षक और जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर हाजमोला के बंद डब्बों को छुड़ाने की गुहार लगाई थी, किंतु किसी भी अधिकारी ने पहल नहीं की।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]