(Bihar Express Desk)
बेनीपुर (6 जनवरी 2024)। बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो स्थित एसएच-88 सड़क निर्माण चड्ढा एण्ड चड्ढा कम्पनी के प्लांट में शुक्रवार की देर शाम कंपनी के लोडर की चपेट में आने से कम्पनी के एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया की समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना के चंद्रसेनपुर निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र विकास राम सड़क निर्माण कंपनी में बतौर मजदूर का काम करता था। जिसकी मौत कंपनी के परिसर में ही चल रहे लोडर के चपेट में आने से हो गई।
इसकी पुष्टि करते हुए चड्ढा एण्ड चड्ढा कम्पनी के प्रशासनिक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि मृत युवक कंपनी के अधीन पेटी कांटेक्ट के अधीन काम कर रहा था। शुक्रवार को वे परिसर में ही कान में एयर फोन लगाकर कैंपस में काम कर रहा था। लोडर भी चल रही थी। कान में एयरफोन होने के कारण लोडर की आवाज नहीं सुन सका, जिसके कारण वह उसके चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई। उनके मौत के बाद घटना की सूचना उनके परिजन को दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन को संबंधित संवेदक एवं कंपनी द्वारा सहायता राशि देकर शव को मृतक के घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत कोई स्थाई कर्मी नहीं था।
इधर थानाध्यक्ष बी.के. ब्रजेश ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के विरुद्ध युडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजन द्वारा दी गई आवेदन में किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के बदले युडी केस दर्ज कर अपना कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं।