पटना, 12 मार्च। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश इकाई द्वारा मंगलवार को राजधानी पटना में ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया। सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद के बेली रोड खाजपुरा आवास के सामने एक कॉमर्शियल कॅपलेक्स में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम के आयोजक राणा सिंह ने की।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्योहार है।
क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित इस होली मिलन समारोह का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। होली सौहार्द का संदेश देती है। इस तरह के कार्यक्रमों से हमें अपनी संस्कृति और पर्वाे को अच्छी तरह से जानने और सबके साथ मिल-जुल कर पर्व मनाने का अवसर मिलता है।
मौके पर चंदन कुमार सिंह, धीरज सिंह, अशोक सिंह, रवि सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, सतेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, साकेत कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह समेत अच्छी खासी संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।