किशनगंज(Bihar Express Desk)। स्थानीय खगड़ा काली मंदिर के प्रांगण से अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । यह शोभा यात्रा काली मंदिर प्रांगण से निकलते हुए बीएसएफ कैंप , स्टेडियम रोड, नवाब रोड, देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए ताती बस्ती, पासवान टोला, होते हुए पुनः यह यात्रा काली मंदिर प्रांगण में समापन की गई। इस भव्य कार्यक्रम का शंखनाद दिनेश झा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक अमरचंद यादव, विजय तिवारी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, संजय कृष्ण नगर के अभियान पालक के द्वारा किया गया।
अक्षत कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा माधव त्रिपाठी, संजय सिंह अयोध्या धाम द्वारा पूजीत अक्षत कलश के जिला के सह-संयोजक के देखरेख में संपन्न की गई। मौके पर अपने संबोधन में माधव त्रिपाठी ने कहा आज यह दृश्य जो खगड़ा में दिख रहा है, यह पूरे भारत ही नहीं विश्व के अंदर में देखा जा रहा है। प्रभु श्री रामचंद्र जी 500 वर्षों के बाद अपने घर आ रहे हैं, तो जन-जन के अंदर में यह भाव जगे कि धर्म के लिए जिए, समाज के लिए जिए। वहीं संजय सिंह ने हिंदू समाज से आह्वान किया कि आगामी 22 जनवरी को हम सभी लोग भाव दीपोत्सव की तैयारी करें।
इस अभियान को पूर्ण रूप से सफलता के लिए अभियान के सह-संयोजक लक्ष्मी नारायण शर्मा, संजय कृष्ण, विजय दास , पंकज झा, संदीप मिश्रा, धनंजय शाह, विनोद शर्मा, बबलू शाह ,रितिक, राज, छोटू, विक्की, भोला माझी, चंद्र किशोर राम, छोटन साह, शिव कुमार, अरुण पोद्दार, नीरज, अमन सतरा आदि तत्पड़ दिखे।