सहदेई बुजुर्ग (वैशाली)/ 12 मार्च। सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर में नवनिर्मित प्री फैब कमरे का उद्घाटन मंगलवार को समारोहपूर्वक किया गया। विद्यालय के नवनिर्मित प्री फैब कमरे का उद्घाटन जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार एवं एचएम ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके पूर्व मध्य विद्यालय सुलतानपुर के बाल संसद की प्रधानमंत्री तमन्ना राय एवं बाल संसद के सदस्यों के साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मैरी कुमारी,नेहा कुमारी आदि ने जिला पार्षद एवं बीईओ आदि को तिलक लगाकर फूल मालाओं से अभिनन्दन एवं स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने विद्यालय में कई कार्यो को कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय उनके अपने गांव में स्थित है।जिस कारण उनका इस विद्यालय से विशेष लगाव है। उन्होने कहा कि वे इस विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास पहले भी किये हैं और आगे भी करेंगे।
बीईओ अवधेश कुमार ने कहा कि आज बिहार सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर पूरी तरह ध्यान दे रही है। विद्यालयों में बेंच उपलब्ध कराया गया है। प्राथमिक कक्षा के बच्चों को एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है। आज सरकार कई स्तरों पर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है।
मौके पर एमडीएम के बीआएपी लक्ष्मण पासवान, बीआरसी के कर्मी सुधीर कुमार, विद्यालय की शिक्षक आरती कुमारी, स्वाति राय, सुजाता कुमारी, विकास कुमार, कुमारी अर्चना, रवि रंजन, मध्य विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार पंडित, रामप्रवृत राय, शिवशंकर साह, अरुण कुमार चौधरी, मनीष चंद्र आदि आदि उपस्थित थे।