होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 10 मार्च। होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए तथा सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 02351 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 20 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 16 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02352 आनंद विहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल 21 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 8 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी।

02365 राजगीर आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 16 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02366 आनंद विहार राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 17 से 31 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी। 03255 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना जं. से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 03256 आनंद विहार पटना सुपरफास्ट स्पेशल 18 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी। 02391 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 16 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी 02392 आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 17 से 31 मार्च तक तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]