वरिष्ठ लोक मंच परिवार द्वारा मनाया गया होली मिलन उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोसड़ा, 22 मार्च। मारवाड़ी विवाह भवन रोसड़ा में वरिष्ठ लोक मंच परिवार द्वारा होली मिलन उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह एवं आगत अतिथियों का स्वागत मंच के सचिव व कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर पूर्वे ने किया।

इस अवसर पर एक से बढ़कर एक होली गीत एवं कविता पाठ के गायन का श्रोता आनंद लेते रहे। गायक कलाकार रामबालक ‘निराला’, राजेश रत्नाकर, मो. सत्तार द्वारा होली कनक भवन में खेलत राम, बरज में होली आज कन्हैया खेले होली तथा गजल गायक अवधेश्वर प्रसाद सिंह ने होली पर आधारित गजल की प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी।

इसके अलावे रामस्वरूप सहनी, अनिरुद्ध झा, तृप्ति नारायण झा, विजयव्रत कंठ समेत कई अन्य साहित्यकार एवं कवियों ने सस्वर कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर रखा था। मौके पर तबला वादक केसी शरण के अलावे डॉ. सतीश प्रसाद सिंह, यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार प्रभंजन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, डॉ. नवीन कुमार शर्मा, डॉ. शीलवंत सिंह, डॉ. संजय पंजियार, फुलेन्द्र कुमार सिंह आंसू, प्रो. दिलीप प्रसाद लाल, प्रो. रामविलास महतो, दीनानाथ नायक, रामउदगार महतो, अखिलेश कुमार सिंह, बी. के निराला, प्रो. प्रफुल्ल चन्द्र ठाकुर, अजीत ठाकुर समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]