दरभंगा। बिहार में राजग सरकार बनने के बाद भाजपा के जिला कार्यालय में विजयोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार में तीव्र गति से विकास करेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद जंगलराज का पर्याय बन चुका है। बिहार के लोग भयाक्रांत थे। आज राजद परिवार भयाक्रांत है, जितना घोटाला किए हुए है, उसका चुन-चुन कर हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार द्वारा मिथिला के विकास को नए दिशा देने का काम होगा।
कार्यक्रम में दरभंगा जिला भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े को बधाई दी गई। इस मौके पर संजीव साह, राजेश रंजन, वीणा मिश्रा, अमृता मिश्रा, किरण मिश्रा, आरती कुमारी, नीलम देवी, पप्पू गुप्ता, राजू झा आदि उपस्थित थे।