Online Desk (8 March) स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए गाइडलाइन तय की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राज्य के उन्हीं निजी संस्थानों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास एनआइआरएफ अथवा एनबीए की ग्रेडिंग अथवा नैक की न्यूनतम सी ग्रेडिंग होगी। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एनआइआरएफ अथवा एनबीए अथवा नैक की न्यूनतम बी ग्रेडिंग अनिवार्य की गयी है।
खास बात यह होगी कि एमएनएसएसबीवाय पोर्टल पर अंकित बिहार राज्य स्थित ऐसे निजी संस्थान जिनकी पांच साल की अवधि अथवा दो बैच की सत्र अवधि पूर्ण नहीं हुई है, वैसे संस्थान इस आशय का शपथ पत्र दाखिल करेंगे कि पांच साल की अवधि अथवा दो बैच की सत्र अवधि (दोनों में से जो कम हो) पूर्ण करते ही तीन माह के अंदर एनआइआरएफ, एनबीए अथवा नैक ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए समर्पित आवेदन की छाया प्रति उपलब्ध करायेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए भी एनआइआरएफ, एनबीए और नैक ग्रेडिंग तीन माह के अंदर मांगी गयी है।