विश्वविद्यालयों के आंतरिक स्त्रोत से मिलेगा अतिथि शिक्षकों को मानदेय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना। राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के बकाये मानदेय का भुगतान विश्वविद्यालयों के आंतरिक स्त्रोत की राशि से होगा। इससे संबंधित निर्देश उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी द्वारा राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को दिये गये हैं। दरअसल, राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि/अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय के बकाये भुगतान के लिए मांग विवरणी के जरिये शिक्षा विभाग से राशि मांगी गयी थी।

इसके मद्देनजर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि/अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय का भुगतान अपने पास उपलब्ध आंतरिक स्त्रोत की राशि से करते हुए इसकी सूचना उपलब्ध करायें। उसके बाद आवश्यक राशि आवंटन के रूप में उपलब्ध कराने पर विभाग द्वारा विचार किया जायेगा।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]