Bihar Express Desk (30 दिसंबर)। इनाम घोषित होने के 24 घंटे के अंदर कुख्यात अपराधी शशि ठाकुर की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर विभिन्न घटनाओं के उद्भेदन में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रयास कर रही है कि कुछ ऐसे भी इनपुट लिए जाएं, जिससे संभावित घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसमें कुछ सफलता मिली या नहीं यह तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन पुलिस को भरोसा है कि शशि की गिरफ्तारी से बेगूसराय एवं समस्तीपुर के स्वर्ण कारोबारी कुछ हद तक सुरक्षित हो गए है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि दुर्दात अपराधी शशि ठाकुर ने हथियार के बल पर बेगूसराय एवं अन्य जिलों में कई हत्या, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए मेरे निर्देश पर इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर दौड़ाया जा रहा था।
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में नगर थाना, रतनपुर सहायक थाना, मटिहानी थाना, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नगर थाना क्षेत्र के हेमरा चौक के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि शशि ठाकुर पर बेगूसराय एवं समस्तीपुर में सिर्फ आभूषण कारोबारी के यहां लूट के पांच मामले दर्ज हैं। 22 मई 2021 को इसके गैंग ने नगर थाना क्षेत्र के कन्हैया ज्वेलर्स में दुकानदार को बंधक बना लिया तथा 19 लाख रूपये का आभूषण एवं नगदी लूट लिया।
पांच दिसम्बर 2021 को बजरंग ज्वेलर्स के मालिक कपिलेश्वर मंडल के रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र स्थित घर में घुसकर करीब 20 लाख रुपए का आभूषण सहित बड़े पैमाने पर नगदी सहित अन्य की लूटपाट की थी। घर के सदस्यों को हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया गया। विरोध करने पर उनके पुत्र राजीव रंजन को घायल कर दिया गया था।
शशि ठाकुर पर बेगूसराय एवं समस्तीपुर में लूट एवं डकैती सहित नौ मामले दर्ज हैं। अन्य जिलों में भी अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। यह आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, लूट एवं डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा 03 लाख का ईनाम नाम घोषित किया गया था।
एसपी ने बताया कि इस टॉप-टेन अपराधी ने 2021 में समस्तीपुर में तीन आभूषण दुकान में लूट किया। पहले यह आभूषण दुकान में कारीगर था। बाद में पटना एवं पश्चिम बंगाल के अपराधी के साथ मिलकर 2014 से गैंग चलाना शुरू कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम के बीच इनाम राशि का वितरण किया जाएगा।